अब दलित करवाएंगे मंदिरों में पूजा, रंग लाने लगी विश्व हिन्दू परिषद् की मुहीम

  • whatsapp
  • Telegram
अब दलित करवाएंगे मंदिरों में पूजा, रंग लाने लगी विश्व हिन्दू परिषद् की मुहीम
X

विश्व हिन्दू परिषद् की मुहीम अब रंग लाने लगी है - हिन्दू धर्म में वर्ण व्यवस्था के कारण आ रहे बिखराव को रोकने के लिए वंचित समाज के लोगो को संस्कृत की शिक्षा दे कर उन्हें मंदिरों में पुजारी के रूप में रखा जा रहा है -

https://twitter.com/amitmalviya/status/1297977430116728832

बहुत समय से भारत की ये समश्या रही है कि हिन्दुओं के बीच ही मतभेद होने के कारण उनको बड़ी आसानी से अलग -थलग कर दिया जाता रहा और हजारो साल तक हम गुलाम रहे - अगर हिन्दुओ में एकता रहेगी तो सामाजिक समरसता आएगी और समाज में लोग एक दुसरे की सहायता करेंगे -

Next Story
Share it