अब एक नए रोल में नजर आएंगे एआर रहमान ,फिल्‍म 99 सांग्‍स से किया डेब्‍यू पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अब एक नए रोल में नजर आएंगे    एआर रहमान ,फिल्‍म 99 सांग्‍स से किया डेब्‍यू पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े.....


ऑस्‍कर अवॉर्ड विनर मशहूर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर और मशहूर सिंगर एआर रहमान ने फिल्‍म लेखक और प्रोड्यूसर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्‍यू कर लिया है। और अब वह कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल के लिए चयनित फिल्‍म 99सांग्‍स के जरिए दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ऑस्‍कर समेत कई इंटरनेशनल म्‍यूजिक अवॉर्ड जीत चुके म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एआर रहमान नए रोल में दर्शकों के सामने आने वाले हैं।
अराधना मौर्या

Next Story
Share it