अब गूगल फेसबुक जैसी कम्पनियो पर टैक्स लगाने पर सहमति

  • whatsapp
  • Telegram
अब गूगल फेसबुक जैसी कम्पनियो पर टैक्स लगाने पर सहमति
X

फ्रांस में विकसित देशों के समूह जी-7 वित्त मंत्रियों की बैठक में फेसबुक और गूगल जैसी डिजिटल कंपनियों के लिये कर लगाने की योजना पर सहमति जतायी गयी। इसके तहत ऐसी कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाया जाएगा।
फ्रांस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘‘मंत्रियों ने प्रभावी कराधान पर सहमति जतायी है...यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंपनियां पर जो वाजिब कर बनता है, उसका वे भुगतान करे।

Next Story
Share it