अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त का शिक्षा में अभिनव प्रयोग

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त का शिक्षा में अभिनव प्रयोग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अवध प्रान्त के सभी जिलों में कोरोना महामारी के कारण तालाबंदी के समय छात्रों व जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है।सभी जिलों में लॉकडाउन में फंसे छात्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी हैं जिनपर छात्र समाधान प्राप्त कर रहे हैं।सेवा कार्य के साथ ही अभाविप शैक्षणिक गतिविधियों को भी ई-प्लेटफार्म के माध्यम से छात्रों के बीच संचालित कर रही है।एबीवीपी अवध के पेज से अब तक वक्ताओं के विभिन्न विषयों व्याख्यान सजीव प्रसारित हो चुके हैं जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है।


लाइव क्लासेज,व्याख्यानमाला,ऑनलाइन प्रतियोगिता,क्विज आदि के माध्यम से छात्रों को रचनात्मक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।छात्राओं द्वारा घर पर मास्क बनाया जा रहा है।
अवध प्रान्त के फेसबुक पेज @abvp4awadh से अब तक राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने अम्बेडकर जयंती पर "बाबा साहेब की सामाजिक न्याय व राष्ट्रवाद की अवधारणा",

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने "वर्तमान समय में हमारी भूमिका",कवि गौरव चौहान ने काव्यपाठ,अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख ममता यादव ने "वर्तमान समय में छात्राओं की भूमिका",प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार रतीशंकर त्रिपाठी ने संवाद,प्रसिद्ध आध्यात्मिक-धार्मिक चिंतक आचार्य मिथिलेशनन्दिनी शरण ने "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में धर्म की प्रासंगिकता",

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने "एकात्म मानव दर्शन",डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने "आपदा-कारण,निवारण और भविष्य"

विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा सम्बंधित जानकारियों व प्रान्त मंत्री अंकित शुक्ला अभाविप अवध प्रान्त द्वारा किये जा रहे सेवा-शैक्षिक कार्यो को लेकर फेसबुक लाइव के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दे चुके हैं।इस श्रृंखला में अभी अन्य विषय वेत्ताओं के सत्र निर्धारित हैं।


एबीवीपी के कृषि आयाम एग्रीविजन द्वारा आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि व मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. सीताराम मिश्रा "छात्रों के लिए कृषि में अवसर" विषय से व्याख्यानमाला का आरंभ किया जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही "उत्तर प्रदेश में हो रहे कृषि सुधार",प्रसिद्ध मसाला वैज्ञानिक व उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ विक्रमा पांडेय "हल्दी की वैज्ञानिक खेती से लाभ",आईआईटी रुड़की के कृषि एवं मौसम परियोजना वैज्ञानिक डॉ अरविंद श्रीवास्तव "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि मौसम सलाहकारी सेवाओं की भूमिका" विषय पर कृषि विद्यार्थियों, शोधार्थियों व कृषकों का मार्गदर्शन कर चुके हैं।

आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने "कृषि में रोजगार के अवसर" व रक्षा,अनुसंधान एवं विकास परिषद(DRDO) के निदेशक डॉ संजय कुमार द्विवेदी ने "Personality Development To Face Future Challenges" व आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुप्रिया अरोरा "Covid19 Lockdown And Indian Economy" विषय पर छात्रों,शोधार्थियों व कृषकों का मार्गदर्शन किया।
अभाविप के चिकित्सा आयाम मेडीविजन के द्वारा भी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राहुल जनक "क्लीनिकल फीचर,इन्वेस्टिगेशन ऑफ BPH" व हिंद मेडिकल इंस्टीट्यूट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आस्था सिंह "Women Mental Health In Context Of Covid19 Pandemic" विषय पर जानकारी दे चुकी हैं।


अभाविप के आयाम राष्ट्रीय कला मंच अवध पेज से प्रसिद्ध फ़िल्म एक्टर करन आनन्द "बॉलीवुड इन लॉकडाउन-वर्तमान चुनौतियां एवं संभावनाएं" विषय पर संवाद कर चुके हैं।रविवार को प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर एकता श्रीमाली "सांस्कृतिक संध्या" के माध्यम से लाइव रहेंगी। साहित्य,कला व संस्कृति तथा विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा आगे भी सत्र निर्धारित हैं।।


नवाचार के क्रम में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शोध आयाम द्वारा,एबीवीपी अवध पेज से "फेसबुक लाइव चैलेंज- She As Speaker" कार्यक्रम में विविध विषयों पर लगातार 9 छात्रा वक्ताओं द्वारा सामयिक व महत्वपूर्ण विषयों पर फेसबुक लाइव के माध्यम से सजीव व्याख्यान आयोजित किये गए,जिसे बड़ी संख्या में शेयर किया गया।इस कार्यक्रम में डेंटल सर्जन डॉ सृष्टि श्रीवास्तव - "Role Of Common People In The Control of Covid19",

प्रान्त कार्यसमिति सदस्य शाम्भवी तोमर "भारत मे साहित्य",शोध छात्रा व प्रान्त कार्यसमिति सदस्य गरिमा उप्रेती-"Sustainability And Sustainable Development Goals",शोध छात्रा व प्रान्त सहमंत्री ईशदीप कौर-"Robert Merton Theory In Present Scenario",फॉरेंसिक विज्ञान की विषयवेत्ता कामायनी वाजपेयी-"साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी",

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व शोध छात्रा नीलू शर्मा-"Basics Of Photography And Mobilogrophy",विभाग छात्रा प्रमुख हर्षा सिंह-"Communicative English",मुस्कान उपाध्याय-"Exam Warrior By Narendra Modi Ji",केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अपर्णा मिश्रा-"Make Up Tutorial For The Scourge" विषय पर व्याख्यान दिया।
अभाविप द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों के लिए रक्तदान हेतु पंजीकरण भी कराया जा रहा है।


प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में सहयोग हेतु भी निरन्तर आह्वान कर दान कराया जा रहा है।
अयोध्या महानगर में प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन पैकेट दिया जा रहा है,जानवरो व बन्दरो को भी आहार की व्यवस्था की जा रही है।
ऐसे ही अवध प्रान्त के सीतापुर,लखीमपुर, हरदोई,बलरामपुर, लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली,अम्बेडकरनगर,गोंडा सहित सभी जिलों द्वारा निरन्तर सेवा कार्य जारी है।

Next Story
Share it