अच्छा सिला दिया तूने मेरे टैक्स का , दिया और लिया सब बरोबर कर दिया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अच्छा सिला दिया तूने मेरे टैक्स का , दिया और लिया सब बरोबर कर दिया

अगर आप इन्कम टैक्स में भारी बचत की उम्मीद कर रहे थे तो जोर का झटका धीरे से ही लगा पर लगा तो है | सरकार ने एक हाँथ से दिया और दूसरी तरफ से ले लिया | इन्कम टैक्स के स्लैब में छूट दी तो स्टैण्डर्ड डिडक्शन में घर के कर्जे की छूट हो या दान के पैसे की छूट हो या फिर मेडिकल , चिल्ड्रेन या एलटीसी हो सब को छूट के दायरे से बाहर कर दिया |

सरकार कभी भी कुछ फ्री नहीं देती और हमे उम्मीद भी नहीं करनी चाहिय | जिस देश में कर देने वालो की संख्या 10 फीसदी भी न हो वहा कर देने वाले इमानदार लोगो को ही भुगतना पड़ता है | अगर सरकार देश के सभी लोगो पर १०० रूपये महीने का कर लगा दे तो सरकार को हर व्यक्ति से एक हजार दो सौ हर साल मिलेगा |

अगर हम एक अरब तीस करोड़ में १२०० से गुना कर दे तो तक़रीबन १५ सौ अरब छः सौ करोंड रूपये टैक्स के रूप में पा सकते है | ये राशि मात्र सौ रूपये महीने सभी के द्वारा देने पर भारत सरकार के पास आ जाएगी |

Next Story
Share it