एक्सप्रेसवे घोटाले में गाजियाबाद के दो पूर्व डीएम खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक्सप्रेसवे घोटाले में गाजियाबाद के दो पूर्व डीएम खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के लिए गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद भी किए गए बैनामे सरकार निरस्त कर आएगी और इसके लिए कानूनी कार्रवाई करेगी।मेरठ मंडल के तत्कालीन आयुक्त डॉ प्रभात कुमार ने अपनी जांच में उस समय के डीएम विमल कुमार शर्मा और निधि केसरवानी समेत कई लोगों को अपनी जांच में दोषी पाया है।

योगी कैबिनेट ने अपनी बैठक में गाजियाबाद के इंदौर जिला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दे दी है इनमें से एक विमल कुमार शर्मा तो रिटायर हो चुके हैं और निधि वापस मणिपुर अपने मूल कैडर में जा चुकी हैं।योगी सरकार अभी घोटालों को लेकर काफी सख्त है और यह निश्चित है कि कोई भी घोटाला करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it