दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' ...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित फिल्म सांड की आंख ...

राजश्री

फिल्म 'सांड की आंख' दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है।यह फिल्म बागपत के जोहरी गांव की दो महिलाओं चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर यानी शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित है।आपको बता दे की चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने 60 वर्ष की उम्र में स्थानीय राइफल क्लब में शूटिंग सीखनी शुरू की थी।इस फिल्‍म में भूमि पेडनेकर ने चंद्रो और तापसी पन्‍नू ने प्रकाशी की भूमिका निभाई है।खबरों के मुताबिक चंद्रो और प्रकाशी दोनों आगे चलकर काफी लोकप्रिय हुईं और कई ट्रोफियां भी जीतीं।भले ये कहानी सभी को फिल्मी लगती हो मगर साथ ही यह सभी के लिए प्रेरणादायक भी है।पहले तो जोहरी गांव सिर्फ आटा चक्की के लिए मशहूर था लेकिन अब इस गांव में देशभर से शूटर आते हैं।फिल्म बन जाने के कारण यह और मशहूर हो गया है।और आपको बता दे की इस फिल्म के डायरे्टर अनुराग कश्यप है।

Next Story
Share it