हार के बाद साइना ने अंपायरिंग पर उठाए गंभीर सवाल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हार के बाद साइना ने अंपायरिंग पर उठाए गंभीर सवाल

दो बार की पदक विजेता साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता आठवीं वरीय साइना को तीसरे दौर में डेनमार्क की 12वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट के हाथोें एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15,25-27, 12-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। साइना ने जकार्ता में 2015 में रजत और ग्लास्गो में 2017 में कांस्य पदक जीता था। हार के बाद साइना ने विश्व चैंपियनशिप में निम्न स्तरीय अंपायरिंग पर भी सवाल उठाए। मैच के दौरान आमतौर पर कोर्ट के बाहर बैठने वाले उनके पति और भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने भी इस करीबी हार के बाद अंपायरिंग पर निराशा व्यक्त की।

Next Story
Share it