करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ समझौता:.....
आरती बचपन एक्सप्रेस :...... भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन के लिए बनाए गए कॉरिडोर को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर...
आरती बचपन एक्सप्रेस :...... भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन के लिए बनाए गए कॉरिडोर को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर...
आरती बचपन एक्सप्रेस :...... भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन के लिए बनाए गए कॉरिडोर को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए । भारतीय श्रद्धालुओं को जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी उन्हें सिर्फ यात्रा के दौरान पासपोर्ट और ओसीआई कार्ड रखना अनिवार्य होगा ।
कॉरीडोर के रास्ते सिर्फ भारतीय नागरिक ही यात्रा कर सकते हैं सुबह गए यात्रियों को शाम को वापस लौट आना होगा । पाकिस्तान की मनमानी यहां भी नहीं रुक रही है ।भारत के कड़े विरोध के बावजूद भी वह श्रद्धालुओं से $20 शुल्क वसूलने पर पड़ा हुआ है ।
इस समझौते के तहत यह तय हुआ है कि कॉरिडोर अधिसूचित दिनों को छोड़कर पूरे साल खुला रहेगा भारत श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सूची 10 दिन पहले पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा श्रद्धालुओं को यात्रा से चार दिन पहले मैसेज फोन और ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा ।
भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल प्रकाश पर्व 550 एम एच ए जीओवी इन पर आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन पोर्टल अंग्रेजी और पंजाबी में होगा भारत ने कॉरिडोर पर जीरो लाइन तक पुल बनाया है जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ अस्थाई सड़क बनाई है।
पाकिस्तान के अधिकारियों ने यह बताया है कि वह भी जल्द ही पुल का निर्माण करेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी मौसम में जाने में आसानी हो सके। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन पर हुई इस बैठक में विदेश मंत्रालय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सभी अधिकारी शामिल हुए थे।