लखनऊ डिफेंस एक्सपो में अरबों के निवेश पर समझौते हुए

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लखनऊ डिफेंस एक्सपो में अरबों के निवेश पर समझौते हुए

लखनऊ में चल रहे डिस डिफेंस एक्सपो के दूसरे दिन निवेश और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भारत में डिफेंस कॉरिडोर में पैसा लगाने को लेकर काफी बात आगे बढ़ गए।भारत और अफ्रीकी देशों में लखनऊ घोषणा पत्र भी जारी किया|

इस मौके पर अफ्रीका के 54 में से 38 देशों के 154 प्रतिनिधि मौजूद थे इनमें 12 देशों के रक्षा मंत्री 19 सेना प्रमुख और भी बहुत सारा स्टाफ था इस घोषणापत्र पर अफ्रीका के सभी देशों से सहमति ले ली गई है।

इस घोषणापत्र के स्वीकार हो जाने के बाद भारत और अफ्रीका शांति और सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करेंगे और रक्षा उपकरणों में संयुक्त उपक्रम लगाने और डिफेंस अनुसंधान पर भी कई तरह की परियोजनाएं लाई जाएगी।

इसके अलावा इसराइल हो या जापान या कोरिया सभी भारत के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए तत्पर है और आने वाले समय में हजारों करोड़ों का निवेश इस डिफेंस कॉरिडोर के द्वारा किया जाएगा।

Next Story
Share it