एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को दिया जन्म ,और ऐसे जताई खुशी ...
- राजश्री बालिवुड ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोमवार यानी 23 सितंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया।इसकी खबर एमी ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर...


- राजश्री बालिवुड ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोमवार यानी 23 सितंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया।इसकी खबर एमी ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर...
- राजश्री
बालिवुड ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोमवार यानी 23 सितंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया।इसकी खबर एमी ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की।और उस तस्वीर में वह अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही उनके बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ उनके माथे को चूमते दिख रहे हैं।एमी ने उस तस्वीर में लिखा है ‘हमारा एंजल। इस दुनिया में आपका स्वागत है एंड्रिआज।’ एमी जैक्सन ने अपने बेटे का नाम एंड्रिआज रखा है।खबरों के मुताबिक एमी जैक्सन और जॉर्ज पानायियोटौ ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी और इसी साल के अंत में दोनों शादी भी करने वाले हैं।
Next Story