एक और सितारा जमी को रुखसत कर चला सितारों की ओर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक और सितारा जमी को रुखसत कर चला सितारों की ओर

हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले सुशांत सिंह राजपूत का स्क्रीन टाइम इतना कम होगा ये शायद उनके सबसे बड़े क्रिटिक को भी नहीं लगता होगा -

ये इतनी जल्दी तो डूबने वाला सितारा नहीं था - जिंदगी की जंग हार कर अपने आप को मौत के हवाले करने की जल्दी तो छिछोरे का कलाकार नहीं कर सकता -

जीवन की इस भाग -दौड़ में जब २००२ में उनके माँ की मौत हुई तो उससे निकलकर वो बाहर आया और उसने अपनी जिंदगी की लड़ाई बखूबी लड़ी पर आज हार मान ली ये भरोसा करने का दिल नहीं कर रहा है |

मौत की जांच जरुरी है - कुछ दिनों पहले उनके मेनेजर और अब वो खुद किसी साजिश का शिकार तो नहीं इसकी जांच होनी चाहिए |

Next Story
Share it