अखिलेश ने खबर के बहाने सरकार पे ली चुटकी

  • whatsapp
  • Telegram
अखिलेश ने खबर के बहाने सरकार पे ली चुटकी
X

अखिलेश यादव ने मेथी के धोखे में गांजा बना कर खा लेने वाले परिवार कि खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए सरकार पर चुटकी ली कि कही ये फरमान न आ जाए की आज से गांजे का नाम मेथी -

अखिलेश एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ है और खबरों में बने रहना जानते है | उन्होंने इस खबर के बहाने सरकार पर भी कटाक्ष कर दिया वो भी हास्य और विनोद का भाव बना कर जो उनकी सूझ बुझ को दर्शाता है |

अखिलेश का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में उनकी तरह बहुत कम लोग है | उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक स्वच्छ छवि का निर्माण किया था पर उनके कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी के कारण उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है |

अच्छी बात है कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी इसको समझते है और वो ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे जनता फिर से समाजवादी पार्टी कि सरकार बना दे |

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1278555876316463104

Next Story
Share it