अखिलेश ने खबर के बहाने सरकार पे ली चुटकी
अखिलेश यादव ने मेथी के धोखे में गांजा बना कर खा लेने वाले परिवार कि खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए सरकार पर चुटकी ली कि कही ये फरमान न आ जाए की आज से...
Bachpan Creations | Updated on:2 July 2020 12:06 PM IST
X
अखिलेश यादव ने मेथी के धोखे में गांजा बना कर खा लेने वाले परिवार कि खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए सरकार पर चुटकी ली कि कही ये फरमान न आ जाए की आज से...
अखिलेश यादव ने मेथी के धोखे में गांजा बना कर खा लेने वाले परिवार कि खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए सरकार पर चुटकी ली कि कही ये फरमान न आ जाए की आज से गांजे का नाम मेथी -
अखिलेश एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ है और खबरों में बने रहना जानते है | उन्होंने इस खबर के बहाने सरकार पर भी कटाक्ष कर दिया वो भी हास्य और विनोद का भाव बना कर जो उनकी सूझ बुझ को दर्शाता है |
अखिलेश का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में उनकी तरह बहुत कम लोग है | उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक स्वच्छ छवि का निर्माण किया था पर उनके कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी के कारण उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है |
अच्छी बात है कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी इसको समझते है और वो ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे जनता फिर से समाजवादी पार्टी कि सरकार बना दे |
Next Story