अखिलेश ने खबर के बहाने सरकार पे ली चुटकी

  • whatsapp
  • Telegram
अखिलेश ने खबर के बहाने सरकार पे ली चुटकी

अखिलेश यादव ने मेथी के धोखे में गांजा बना कर खा लेने वाले परिवार कि खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए सरकार पर चुटकी ली कि कही ये फरमान न आ जाए की आज से गांजे का नाम मेथी -

अखिलेश एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ है और खबरों में बने रहना जानते है | उन्होंने इस खबर के बहाने सरकार पर भी कटाक्ष कर दिया वो भी हास्य और विनोद का भाव बना कर जो उनकी सूझ बुझ को दर्शाता है |

अखिलेश का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में उनकी तरह बहुत कम लोग है | उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक स्वच्छ छवि का निर्माण किया था पर उनके कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी के कारण उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है |

अच्छी बात है कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी इसको समझते है और वो ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे जनता फिर से समाजवादी पार्टी कि सरकार बना दे |

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1278555876316463104

Next Story
Share it