सभी चुनौतियों से लड़ने को तैयार भारतीय सीनियर हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत

  • whatsapp
  • Telegram
सभी चुनौतियों से लड़ने को तैयार भारतीय सीनियर हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत
X

भारतीय सीनियर हॉकी टीम की पहली बार कप्तानी करने जा रहे 23 वर्षीय ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने कहा है कि हम जापान में टूर्नामेंट जीतने के संकल्प के साथ जाएंगे। हम ओलंपिक टेस्ट इवेंट में हर मैच में जीत के लिए उतरेंगे।

नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह की अनुपस्थिति में हरमनप्रीत 17 अगस्त से शुरू होने वाली इस टेस्ट स्पर्धा में टीम की कमान संभालेंगे। इसमें भारत के साथ साथ मलयेशिया, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान की टीमें शिरकत करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं नई चुनौती के लिए तैयार हूं। जब मुझे बताया गया कि मैं टीम की कप्तानी करूंगा तो यह मेरे लिए हैरानी भर था। यह एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। मैं रोमांचित हूं और इस चुनौती को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

Next Story
Share it