विदा माँ अलविदा डैडी कहते हुए दम तोड़ दिया
कोविड में वेंटीलेटर की कमी से जूझते सिस्टम में आज एक और युवक की मौत हो गयी | समझ नहीं आता कि इसे लिखे कैसे | सामने से मरते हुए सख्स को ऑक्सीजन की कमी...
Bachpan Creations | Updated on:29 Jun 2020 6:22 PM IST
X
कोविड में वेंटीलेटर की कमी से जूझते सिस्टम में आज एक और युवक की मौत हो गयी | समझ नहीं आता कि इसे लिखे कैसे | सामने से मरते हुए सख्स को ऑक्सीजन की कमी...
कोविड में वेंटीलेटर की कमी से जूझते सिस्टम में आज एक और युवक की मौत हो गयी | समझ नहीं आता कि इसे लिखे कैसे | सामने से मरते हुए सख्स को ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गयी |
हमारे सिस्टम में सारी बाते हो रही है पर वेंटिलेटर की संख्या हम क्यों नहीं बढ़ा पा रहे है | एक समय रोज खबर चलती थी की किसी ने दस हजार का वेंटिलेटर बना लिया तो कही लाखों आ जायेंगे |
पर ये सिर्फ कहानी तक रह गया हकीकत की जमीन पर सिर्फ अफसाना बचा है | समाज और राजनेता लड़ाई में लगे है उनके लिए कोविड सिर्फ नंबर रह गया है जिसको वो रोज टीवी पर आकर बोल कर चले जाते है |
सिस्टम ने आज फिर एक युवा की जान ले ली है | कृपया सिर्फ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कोसिये मत कुछ आप लोग भी करिए और शासन से भी निवेदन है की थोड़ी और गंभीरता दिखाए |
Next Story