कोरोनावायरस संदिग्ध को अस्पताल ले जाने के लिए रेड क्रॉस भवन में एंबुलेंस तैनात

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोनावायरस संदिग्ध को अस्पताल ले जाने के लिए रेड क्रॉस भवन में एंबुलेंस तैनात

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर रेड क्रॉस भवन में एंबुलेंस को तैनात किया गया है। एंबुलेंस के चालकों के लिए रेड क्रॉस भवन में ही रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस सेवा के परिचालन के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद एवं पुलिस पदाधिकारी श्री देवेंद्र कुमार वर्मा की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये एंबुलेंस सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक दो शिफ्ट में सेवा प्रदान करेगी।

कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का दायित्व कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने पर एंबुलेंस चालक से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध को अस्पताल भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।

एंबुलेंस चालक एवं कर्मचारी जो संदिग्ध के संपर्क में आते हैं, उन्हें पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे। मरीज को अस्पताल पहुंचा कर रेड क्रॉस भवन लौटने पर एंबुलेंस को सैनिटाइज किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा सेंट्रल हॉस्पिटल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है।

Next Story
Share it