इराक में और सैनिक भेज सकता है अमेरिका
अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद से अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और पश्चिम एशिया में अपने सैनिकों को भेजने का फैसला किया है गत मंगलवार को...


अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद से अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और पश्चिम एशिया में अपने सैनिकों को भेजने का फैसला किया है गत मंगलवार को...
अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद से अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और पश्चिम एशिया में अपने सैनिकों को भेजने का फैसला किया है गत मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास में अंदर घुस गए थे और उन्होंने वहां आगजनी भी की अमेरिका ने इन सब के लिए ईरान को दोषी ठहराया है और साथ ही साथ यह भी कह दिया है कि ईरान के साथ युद्ध की संभावना नहीं है।
जब से अमेरिकी सैनिकों की इराक से वापसी हुई है उसके बाद से ही वहां रह-रहकर अमेरिका के विरोध में लोग खड़े हो जा रहे हैं| ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह पर हाल में ही अमेरिका ने हमला किया था, जिसमें 25 लड़ाके मारे गए थे|
अमेरिका ने कहा कि इस गुट ने उसके ठेकेदार की हत्या की थी।अमेरिकी रक्षा मंत्री के अनुसार 700 सैनिक अगले कुछ दिनों में पश्चिम एशिया पहुंच सकते हैं| उन्होंने इस तैनाती को अमेरिकी लोगों और प्रतिष्ठानों पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर उठाया गया कदम बता रहे हैं।