अमेरिका के एक्शन का दिखा रिएक्शन, बौखलाए चीन ने दागी दो मिसाइलें…
Bachpan Express: अराधना मौर्या दुनिया के सवालों से घिरे चीन ने दक्षिणी चीन सागर में दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। इन मिसाइलों में एक कैरियर मिसाइल...
Bachpan Express: अराधना मौर्या दुनिया के सवालों से घिरे चीन ने दक्षिणी चीन सागर में दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। इन मिसाइलों में एक कैरियर मिसाइल...
Bachpan Express: अराधना मौर्या
दुनिया के सवालों से घिरे चीन ने दक्षिणी चीन सागर में दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। इन मिसाइलों में एक कैरियर मिसाइल भी शामिल थी। जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षण ऐसे समय पर किया गया है जब अमेरिका ने चीन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमेरिका ने चीन को सबक सिखाने के लिए दो टोही विमानों से चीनी सेना की जासूसी की।
चीन के ऐसा करने का कारण
अनुमान यह है कि चीन ने यह परिक्षण सिर्फ अमेरिकी सेना के जासूसी विमानों के जवाब में किया है। दावा है कि चीन ने उसके द्वारा विकसित की गई डीएफ-21 मिसाइल का निशाना अचूक है। सैन्य विशेषज्ञ भी इसको कैरियर किलर कहते हैं। उनका मानना है कि इसे उन अमेरिकी विमानवाहकों को निशाना बनाने के लिए विकसित किया गया है जो चीन के साथ संभावित टकराव में शामिल हो सकते हैं। चीन ने बीते दो दशक में मिसाइलों, लड़ाकू विमानों, परमाणु पनडुब्बियों और अन्य हथियारों को विकसित करने की भरपूर कोशिशें की हैं। चीन अपनी सीमाओं से परे भी अपना विस्तार चाहता है। हालांकि चीनी रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की ओर से इन परीक्षणों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।