अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए दिल्ली के हिंसा को लेकर जारी की एडवाइजरी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए  दिल्ली के हिंसा को लेकर  जारी की एडवाइजरी

रंजीत कुमार
सीएए के आड़ में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों द्वारा अंजाम दी गई हिंसा की वारदातों को लेकर दूसरे देश में सतर्क हो गए हैं। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सावधानी बरतें।

इधर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को 7 और लोगों की मौत हो गई जिसके साथ हिंसा में 22 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. उत्तर- पूर्वी दिल्ली में बुधवार को यूं तो शांति रही लेकिन अन्य इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई।

पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति मार्चा निकाला। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों से मिले। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन में चौथी उच्चस्तरीय बैठक की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति और भाईचारा की अपील की। हिंसा को लेकर सियासत भी शुरू हो गई।कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों की संख्या ब़़ढकर 22 हो गई है। बुधवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस के मुताबिक दो दिन तक हिंसा भ़़डकने के बाद अब सीलमपुर और मौजपुर में हालात सुधरते दिख रहे हैं। बुधवार तड़के साढ़ चार बजे के बाद से हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है।

Next Story
Share it