अमेरिकी प्रतिनिधि सदन ने पारित किया हांगकांग लोकतन्त्र अधिनियम

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिकी प्रतिनिधि सदन ने पारित किया हांगकांग लोकतन्त्र अधिनियम
X

Arun Kumar: Bachpan Express

अमेरिका की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव ने हांगकांग लोकतन्त्र अधनियम पारित किया है |इस विधेयक का लम्बे समय से प्रदर्शनकारियो द्वारा मांग किये जाने के बाद अमेरिका के निचली सदन ने विधेयक पारित किया ,जिसका उद्देश्य हांगकांग में लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखना तथा मानवाधिकारों को संरक्षण प्रदान करना है |

इस कानून के पारित होने से अमेरिका हांगकांग सरकार द्वारा मानवाधिकार के हनन पर हांगकांग को प्राप्त खास व्यापार छूट को समाप्त कर सकता है जिससे चीन को कई बिलियन डॉलर का सीधे नुकसान होगा , अमेरिका ने इस कानून के जरिये हांगकांग और मुख्य रूप से चीन पर ध्यान केन्द्रित करके पारित किया है जिससे वह चीन पर हांगकांग में लोकतान्त्रिक मूल्यों की बहाली का दबाव बना सके |

Next Story
Share it