अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, अमेरिका में इसी साल आयेगी कोरोना वैक्सीन….
बचपन एक्सप्रेस : अराधना मौर्या वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अमेरिका में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस पर लगाम को लेकर अमेरिकी...
बचपन एक्सप्रेस : अराधना मौर्या वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अमेरिका में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस पर लगाम को लेकर अमेरिकी...
बचपन एक्सप्रेस : अराधना मौर्या
वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अमेरिका में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस पर लगाम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार जरूरी फैसले लेने में जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने बताया कि अमेरिका में इसी साल कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन(Republican National Convention) में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फिलहाल अमेरिका में तीन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। यह सभी वैक्सीन अपने तीसरे और आखिरी चरण के परीक्षण में हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अमेरिका इन कोरोना वैक्सीन का पहले से ही उत्पादन कर रहा है ताकि इसकी खुराक लोगों तक आसानी से उपलब्ध हो सके। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास इसी साल एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन होगी।
पहले भी वैक्सीन को लेकर कई बार जारी कर चुके बयान
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन आ जायेगी। उन्होंने कहा इस मुहिम का लक्ष्य लोगों की जिंदगियां बचाना है। इससे पहले ट्रंप ने अपनी एक सभा में इसके संकेत दिए थे। उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि 2020 के अंत तक हम कोरोना वायरस की वैक्सीन बना लेंगे।