ओहायो यूनिवर्सिटी अमेरिका से स्काइप से जुड़ा बीबीएयू पत्रकारिता विभाग
पत्रकारिता विभाग मे अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जतिन श्रीवास्तव का 19 अगस्त ,9,30 सुबह से अखबार एवं पत्रिका की डिज़ाइन पर स्काइप के...
पत्रकारिता विभाग मे अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जतिन श्रीवास्तव का 19 अगस्त ,9,30 सुबह से अखबार एवं पत्रिका की डिज़ाइन पर स्काइप के...
पत्रकारिता विभाग मे अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जतिन श्रीवास्तव का 19 अगस्त ,9,30 सुबह से अखबार एवं पत्रिका की डिज़ाइन पर स्काइप के द्वारा व्याख्यान आयोजित किया गया। जतिन ने स्काइप के माध्यम से पत्रकारिता विभाग के छात्रो से पत्रिका और न्यूज़ पेपर डिज़ाइन पर करीब दो घन्टे तक एक इंटरक्टिव प्रस्तुती दी। उन्होने पत्रिका और न्यूज़ पेपर डिज़ाइन मे क्या बाते महत्वपूर्ण होती है उसपर विस्तार से बताया। जिस समय ये प्रस्तुती खत्म हुई उन्होने बताया की अमेरिका मे अभी मध्य रात्रि है। छात्रों ने न सिर्फ उनकी प्रस्तुती को सराहा बल्कि कई प्रश्न भी पुछे। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जब उन्होने बताया की अमेरिका मे एक अखबार की कीमत 3से 4 डॉलर यानी 300 भरतीय रुपए के करीब है तो यहा उपस्थित छात्र हैरान हो गये। छात्रो ने बताया की इतने मे तो भारत मे दो महिने का अखबार आ जायेगा। इस क्रम मे विभागाध्यक्ष प्रो0गोविन्द ने शुरु मे जतिन का स्वागत किया और उनका परिचय छात्रो से करवाया। प्रो0 पांडेय ने पूरे प्रस्तुती मे छात्र और प्रो0 जतिन के बीच संवाद और प्रश्न को मॉडरेट किया।पत्रकारिता विभाग मे ये प्रयोग सफल हुआ और ये शिक्षा के भूमंडलीकरण और छात्रो को आने वाले समय मे विदेश के विभिन्न यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का व्याख्यान सुनने को मिलेगा इस आश्वासन के साथ खत्म हुआ।शिक्षा के क्षेत्र मे ये प्रयोग आने वाले समय मे छात्रो को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मदद करेगा।इस पूरे प्रस्तुती मे विभाग के शिक्षकों डॉक्टर लोकनाथ, सुरेन्द्र बहादुर, महेंद्र पाढी के अलावा विभाग के सभी छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे ।