अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने मुंबई मेट्रो को दी दिलासा

  • whatsapp
  • Telegram
अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने मुंबई मेट्रो को दी दिलासा
X


राजश्री सिंह
हमारे शहँशाह और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो की प्रशंसा की है और कहा है कि यह हो रहे प्रदूषण का समाधान भी है। बिग बी ने मंगलवार को ट्वीट किया और अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे दोस्त की एक मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने अपनी कार के बजाय METRO से चलने का निर्णय लिया। वह इससे बहुत प्रभावित हुआl उसने कहा यह तेज, सुविधाजनक और सबसे कुशल था। यह हो रहे प्रदूषण का समाधान है। अधिक से अधिक पेड़ लगाएंl मैंने अपने बगीचे में लगाए है। आपने लगाए है क्या?’
इसके बाद मुंबई मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने बिग बी के संदेश का जवाब दिया और उन्होंने लिखा, ‘ श्री अमिताभ बच्चन हमें वास्तव में खुशी है कि आपका मित्र तत्काल स्थिति में मेट्रो पर भरोसा कर पाया और मुंबईकरों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बिग बी के इस ट्वीट से मुंबई मेट्रो को दिलासा मिलेगी और विरोधियों के हौसले को कमजोर करेगी ।

Next Story
Share it