जानकर हैरानी होगी की आईआईटी ऐसे कपड़े बना रहा जिसमें आग और ठंड का नहीं पड़ेगा प्रभाव
: .
उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआई) में चल रहे दो दिवसीय स्मार्ट टेक्सटाइल हैकाथॉन-2019 शनिवार को समाप्त हो गया। जहाँ आईआईटी दिल्ली के प्रो. अपूर्व दास ने बताया कि ऐसे कपड़े बनाए जा रहे हैं जिनमें न आग का प्रभाव पड़ेगा और न ही ठंड का। ये कपड़े -40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहने की क्षमता रखेंगे। इन्हें तैयार कर इनका ट्रायल हो चुका है पर अभी इनकी क्षमता बढाने पर काम चल रहा है।
अराधना मौर्या