आइए जानते हैं कि क्या है SC-ST एक्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसला वापस लेने के बाद अब क्या हैं नियम

Update: 2019-10-01 17:27 GMT


अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम (SC / ST Act) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना पुराना फैसला  लिया वापस। आपको बता दे कि कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से दायर पुनिर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना करीब डेढ़ साल पुराना फैसला वापस लिया है। इसके बाद से कानून फिर से काफी सख्त हो गया है। यह कानून अनुसूचित जाति व जनजाति (Sc and ST) के लोगों की सुरक्षा के लिए 1989 में बनाया गया था।औउ इसका मकसद है एससी व एसटी वर्ग के लोगों के साथ अन्य वर्गों द्वारा किया जाने वाला भेदभाव, और अत्याचार को रोकना। 
अराधना मौर्या

Similar News