अच्छा सिला दिया तूने मेरे टैक्स का , दिया और लिया सब बरोबर कर दिया

Update: 2020-02-01 16:03 GMT

अगर आप इन्कम टैक्स में भारी बचत की उम्मीद कर रहे थे तो जोर का झटका धीरे से ही लगा पर लगा तो है | सरकार ने एक हाँथ से दिया और दूसरी तरफ से ले लिया | इन्कम टैक्स के स्लैब में छूट दी तो स्टैण्डर्ड डिडक्शन में घर के कर्जे की छूट हो या दान के पैसे की छूट हो या फिर मेडिकल , चिल्ड्रेन या एलटीसी हो सब को छूट के दायरे से बाहर कर दिया |

सरकार कभी भी कुछ फ्री नहीं देती और हमे उम्मीद भी नहीं करनी चाहिय | जिस देश में कर देने वालो की संख्या 10 फीसदी भी न हो वहा कर देने वाले इमानदार लोगो को ही भुगतना पड़ता है | अगर सरकार देश के सभी लोगो पर १०० रूपये महीने का कर लगा दे तो सरकार को हर व्यक्ति से एक हजार दो सौ हर साल मिलेगा |

अगर हम एक अरब तीस करोड़ में १२०० से गुना कर दे तो तक़रीबन १५ सौ अरब छः सौ करोंड रूपये टैक्स के रूप में पा सकते है | ये राशि मात्र सौ रूपये महीने सभी के द्वारा देने पर भारत सरकार के पास आ जाएगी |

Similar News