सुस्त अर्थव्यवस्था देख एक्टिव मोड में हुई वित्त मंत्री, तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक जारी

Update: 2019-09-28 08:22 GMT

महिमा गुप्ता
सुस्‍त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अलग-अलग सेक्‍टर के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वित्तमंत्री ऑयल इंडिया के प्रमुखों के साथ बैठक कर रही हैं. इस बैठक में एनएचएआई, HAL, एनएचपीसी, सीआईएल, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गेल, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम शामिल हुए. बैठक में वित्त मंत्री ने सभी मंत्रालयों से अगली चार तिमाहियों के लिए पूंजीगत व्यय की विस्तृत योजनाएं पेश करने को कहा है 1 वहीं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी कई रियायते दी गई है. इसके अलावा देश के अलग-अलग जिलों में लोन मेला लगाने की भी घोषणा की जा चुकी है.

Similar News