इराक में और सैनिक भेज सकता है अमेरिका

Update: 2020-01-03 07:35 GMT

अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद से अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और पश्चिम एशिया में अपने सैनिकों को भेजने का फैसला किया है गत मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास में अंदर घुस गए थे और उन्होंने वहां आगजनी भी की अमेरिका ने इन सब के लिए ईरान को दोषी ठहराया है और साथ ही साथ यह भी कह दिया है कि ईरान के साथ युद्ध की संभावना नहीं है।

जब से अमेरिकी सैनिकों की इराक से वापसी हुई है उसके बाद से ही वहां रह-रहकर अमेरिका के विरोध में लोग खड़े हो जा रहे हैं| ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह पर हाल में ही अमेरिका ने हमला किया था, जिसमें 25 लड़ाके मारे गए थे|

अमेरिका ने कहा कि इस गुट ने उसके ठेकेदार की हत्या की थी।अमेरिकी रक्षा मंत्री के अनुसार 700 सैनिक अगले कुछ दिनों में पश्चिम एशिया पहुंच सकते हैं| उन्होंने इस तैनाती को अमेरिकी लोगों और प्रतिष्ठानों पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर उठाया गया कदम बता रहे हैं।

Similar News