भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख क्षेत्र में पेट्रोलिंग को लेकर भारत और चीन के सैनिकों के बीच पैंगोंग लेख के पास फिर एक बार धक्का-मुक्की हुई है।भारतीय सेना की एक टुकड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी उसी समय चीन की तरफ से आपत्ति दर्ज की गई जिस पर भारतीय सेना ने जवाब दिया और दोनों के बीच तनातनी हो गई। भारतीय सेना ने अभी हाल में ही अपने माउंटेन कोर का गठन किया है जो भारत चाइना सीमा पर ही तैनात होगी।भारत चीन के बीच यह पहला मसला नहीं है जब सीमा क्षेत्र पर चौकसी बरतते समय इस तरह के झगड़े हुए हैं दोनों देशों के बीच सीमा का विवाद काफी पुराना है।भारत और चाइना को बैठकर इस तरह के मसले को सुलझाना होगा जिससे भविष्य में किसी भी तरह का कोई बड़ा संघर्ष में शुरू हो जाए।