रूस के वैज्ञानिकों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के मिश्रित प्रयास से जमीन से जमीन पर मार करने वाले क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर में स्थित अंतरिम परीक्षण परिषद के लॉन्चिंग सेंटर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया इसका वजन 300 किलोग्राम है यह 290 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है|
यह सुपर सोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र आवाज की गति से भी 2.8 गुना अधिक तेजी से जाने की क्षमता रखता है इसे जल थल और नभ सहित मोबाइल लांचर से भी छोड़ा जा सकता है इस प्रक्षेपास्त्र को किसी भी दिशा एवं लक्ष्य की ओर मनचाहे तरीके से छोड़ा जा सकता है यह शहरी आबादी में छोटे लक्ष्य पर भी सटीक प्रहार करने में सक्षम है |
इसमें ठोस प्रॉपर लेट बूस्टर तथा एक तरल पापुलेट इंजन सिस्टम है ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसका प्रक्षेपण पनडुब्बी पोर्ट विमान या जमीन आधारित मोबाइल लांचर से भी किया जा सकता है ब्रह्मोस मिसाइल का पहला परीक्षण 12 जून 2001 में किया गया था ।