2022 तक हर व्यक्ति के पहुंच में होगा इंटरनेट:अजीत पई

Update: 2019-06-14 07:25 GMT

भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी अजीत पई ने यह बात कही की 2022 तक
इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के लिए मजबूत नीतिया बना रहा है भारत |
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांडबैंड नेटवर्क के विस्तार को एक बड़ी चुनौती बताया।

चेयरमैन पई ने बुधवार को ‘इंडिया आइडियाज’ शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की सराहना करता हूं। सरकार 2022 तक 50 प्रतिशत घरों को फिक्स्ड ब्राडबैंड से जोड़ने के लक्ष्य पर काम कर रही है।’’

Similar News