पबजी खेलने की वजह से ट्रेन में हुई युवक की मौत

Update: 2019-12-11 08:12 GMT

स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहे एक युवक का पानी की जगह केमिकल पी लेने की वजह से उसकी मौत हो गई ,हालांकि उसको तत्काल चिकित्सीय मदद दी गई थी लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

हुआ यूं कि ग्वालियर में चंद्रबनी नाका थाना झांसी रोड के रहने वाले चांदी कारोबारी 20 वर्षीय सौरभ यादव पुत्र प्रीतम यादव अपने दोस्त संतोष शर्मा के साथ स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आगरा आ रहे थे ।आगरा में उसका सराफा बाजार में काम था सौरभ के पास था बैग में एक बोतल में चांदी साफ करने का केमिकल था और दूसरे बोतल में पानी रखा था।

दोनों ग्वालियर से जनरल बोगी में बैठ गए थे सौरव नीचे सीट पर बैठ गया संतोष ने बताया कि सौरव कान में लीड लगाकर पबजी गेम खेल रहा था और साथ में चलेंगे खा रहा था जब प्यास लगी तो बिना देखे उसने बैग से पानी निकाला और पी लिया ।दरअसल उसके हाथ पानी की जगह केमिकल का बोतल आ गया था और उसने बिना देखे उसे पी लिया जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई

Similar News