दिल्ली जल्द जलसंकट का केंद्र बन सकता है

Update: 2019-06-27 01:51 GMT

जिस तरह से विश्व के विभिन्न हिस्सों से जलसंकट के बारे में खबरे आ रही है उससे आने वाले समय में जलसंकट की आहट स्प्ष्ट सुनाई पड़ रही है | भारत में भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और चेन्नई से रह -रह कर डराने वाली खबरे आ रही है अगर भारत में पानी की समस्या पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो देश के अन्य राज्यों में भी पानी के लिए हाहाकार मचेगा | विश्व में केपटॉउन ऐसा पहला शहर है जहा पानी जल्द ही पूरी तरह ख़त्म हो जायेगा |
राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने पानी के किफायती उपयोग की अहमियत पर भी बल दिया और केंद्र तथा राज्यों से मिलकर इस गंभीर चुनौती का सामना करने का आग्रह किया।

Similar News