मीडिया एवं संचार विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग के छात्र रजत पांडेय को मिला ४.८० लाख का पैकेज

Update: 2022-08-03 06:26 GMT

मीडिया एवं संचार विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र रजत पांडेय की एक लीडिंग स्टार्टअप " योर स्टोरी डॉट काम " में रिपोर्टर के रूप में चार लाख अस्सी हजार के पैकेज पर नौकरी लगी है | ये मीडिया और संचार विद्यापीठ के लिए गर्व की बात है और भविष्य में हम स्कूल के बच्चों के लिए और कई मीडिया आर्गेनाइजेशन में प्लेसमेंट और इंटरशिप के लिए एम् ओ यू साइन करेंगे ये कहना था स्कूल के संकायाध्यक्ष प्रो गोविन्द जी पांडेय का | 

बचपन एक्सप्रेस के संवाददाता से बात करते हुए मीडिया एवं संचार विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष ने बताया की हमारे स्कूल में लगातार प्लेसमेंट होता रहता है , यहाँ पर इ टीवी ने कैंपस प्लेसमेंट करके २०१८ - १९ में  कुल ३० बच्चों में से १८ को चयनित कर २.५ से ३ लाख तक के शुरूआती पैकेज में लिया था | 

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के कई छात्रों को मीडिया इंडस्ट्री में डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है और उन्हें शुरूआती पैकेज भी अच्छा मिल रहा है | 

प्रो पांडेय ने कहा कि आने वाले नैक की तैयारी के लिए स्कूल स्तर पर कई मीडिया संस्थानों से एम्ओयू किया जाएगा | इस दिशा में बात चल रही है और एक संस्थान से एम्ओ यू करने के लिए डॉक्यूमेंट फाइनल हो रहे है | 

Similar News