फेक न्यूज़ है खतरनाक,करें मुकाबला : प्रकास जावडेकर

Update: 2019-10-04 07:36 GMT

अंकिता सिंह बचपन एक्सप्रेस -
फेक न्यूज़ को पेड न्यूज़ से ज्यादा खतरनाक बताते हुए, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि, सभी को मिल कर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होने कहा, सरकार और मिडिया को मिल कर इसे रोकने की जरुरत है ।
डीएनपीए सदस्यों से मिलकर समचार की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए उन्होने उनकी सराहना की, साथ जी डिजिटल मीडिया को भविष्य में आगे बढ़ाने के तरीके पर बात चीत भी की।इस मामले में बेहतर परिणाम के लिए,सरकार ने राज्य सरकार को भी फेक न्यूज़ का मुकाबला करने के लिए कहा है। काई मामलो में यह काम भी कर रहा और लोगों तक सच्चाई पहुंचा रहा।

Similar News