जिसके फैसले पर टिका है पाकिस्तान का भविष्य, FATF क्या है ये? पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े....

Update: 2019-10-13 18:12 GMT

Aradhna Bachpan Express:
आपको बता दे कि पाकिस्तान को लेकर सोमवार, 14 अक्तूबर 2019 को एक बड़ा फैसला होने वाला है। ये फैसला एफएटीएफ (FATF) करेगा। इस फैसले पर पाकिस्तान का भविष्य भी टिका हुआ है।

एफएटीएफ की इकाई एशिया पैसिफिक ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान आतंकी फंडिंग रोकने में विफल साबित हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाली एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।

तो चलिए अब जानते हैं कि ये FATF क्या है? FATF का मतलब है फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (Finacinal Action Task Force) जोकि एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में जी7 समूह के देशों द्वारा 1989 में स्थापित किया गया था।

और साथ ही इनका काम सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसी गतिविधियों पर नजर रखना भी है।

Similar News