भारत और रूस के बीच असाल्ट राइफल उत्पादन पर सहमति.

Update: 2019-11-07 08:32 GMT

3 दिनों की रूस यात्रा पर गए भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मास्को में अपने रूसी समकक्ष जनरल सेर्गेय शोइगु से मुलाकात की रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार रूस यात्रा पर पहुंचे हैं अधिकारियों ने बताया है कि इसी वर्ष फरवरी में रूस ने संयुक्त रूप से 7.5 लाख एक के 203 राइफल निर्माण का समझौता किया था|

यह मुलाकात मॉस्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत रूस अंतर सरकारी आयोग की 19वीं बैठक के दौरान हुई बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि 1k 203 असाल्ट राइफल शुरू में सीमा पर और अशांत क्षेत्रों में तैनात भारतीय जवानों को दिया जाएगा यह अपने देश में बने आई एन एस ए एस राइफल ओं की जगह लेगा रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए यह भी बताया कि और उसके साथ हमारी साझेदारी मेक इन इंडिया के पहल को आगे बढ़ाएगी जिसके लिए डिफेंस एक्सपो इंडिया 2020 के लिए रूस के रक्षा मंत्री से मजबूत समर्थन मिला है |

उत्तर प्रदेश के अमेठी के कोरबा में स्थित सरकारी आयुध कारखाने को संयुक्त उपक्रम के लिए चुना गया है कलाश्निकोव संयुक्त उपक्रम के लिए भारतीय रक्षा मंत्री ने उसके समर्थन का स्वागत भी किया है उन्होंने बताया कि राय फलों का उत्पादन 5 चरणों में होगा जिसमें पहले चरण में स्वदेशी हिस्सों की भागीदारी 5 से बढ़ाकर 15 फ़ीसदी की जाएगी पांचवें और अंतिम चरण में इसमें 100 फ़ीसदी भारतीय पौधे लगाए जाएंगे इस बातचीत के दौरान भारत में रूस के रक्षा उद्योग से रक्षा क्षेत्र में निर्यात के लिए उपकरणों के संयुक्त निर्माण का आवाहन भी किया ।

Similar News