मेड इन इंडिया की चमक पहुंची श्रीं लंका

Update: 2019-09-15 11:55 GMT

पिछले वर्ष भारत सरकार और श्रीलंका के बीच हुए 318$मिलयन लाइन आफ क्रेडिट हस्ताक्षर के तहत भारत सरकार ने श्री लंका को अपने देश के विकास के लिए सॉफ्ट लोन प्रदान किया था और इसी पैसे का प्रयोग करके श्रीलंका ने भारत की मदद से पुलाथीसी एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण किया, इस ट्रेन का निर्माण मेड इन इंडिया के तहत हुआ जिसे १३ सितम्बर को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना तथा श्री लंका में भारत के हाई कमिशनर तरनजीत सिंह सिंधु ने हरी झंडी दिखाई यह एक  लग्जरी ट्रेन है जो श्रीलंका के पर्यटन को बढ़ावा देगी साथ ही दोनों देशों के रिश्तो को और मजबूती प्रदान करेगी .

Similar News