जल्द आएगी कोरोना की नई यूनिवर्सल वैक्सीन, वैज्ञानिकों का दावा हर वेरिएंट पर होगी असरदार
कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रही दुनिया अब इसके अलग-अलग वैरिएंट से परेशान है. अलग-अलग देशों में कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं, जो चिंता बढ़ा रहे हैं. लेकिन अब वैज्ञानिक ऐसी वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं जो हर तरह के वैरिएंट पर कारगर साबित होगी, साथ ही भविष्य में आने वाली ऐसी किसी महामारी को रोकने में मदद करेगी. सुत्रों के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन बनाई है, जो कोविड-19 के अलावा कोरोना वायरस के अन्य सभी वैरिएंट पर असर करती है. वैज्ञानिकों द्वारा अभी इसका ट्रायल चूहों पर किया गया है. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अभी से ही इस पर रिसर्च शुरू कर दी है. वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी को पता नहीं है कि कौन-सा वायरस अगली महामारी को पैदा कर दे, ऐसे में अभी से ही हर तरह की तैयारी करनी होगी.
वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी को पता नहीं है कि कौन-सा वायरस अगली महामारी को पैदा करदे, ऐसे में अभी से ही हर तरह की तैयारी करनी होगी. बताया जा रहा है कि नई वैक्सीन कोरोना वायरस के मौजूदा सभी वैरिएंट के अलावा अन्य सभी वैरिएंट पर असर करेगी, जो जानवरों से मनुष्यों में फैलने का माद्दा रखते हैं. बता दें कि जिन वैज्ञानिकों की टीम इस मिशन पर काम कर रही है, उन्होंने एमआरएनए तरीका अपनाया है. यह वही तरीका है, जिसे फाइजर और मॉडर्ना ने मौजूदा वैक्सीन को बनाने में इस्तेमाल किया है. वैज्ञानिक अभी इस परीक्षण जानवरों पर कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो साल 2022 में इस वैक्सीन के मनुष्य पर ट्रायल करने की योजना है. मनुष्यों पर तीनों ट्रायल सफल रहने के बाद इसे मंजूरी मिल जाएगी.
अराधना मौर्या