आरएसएस के संस्थापक मोहन भागवत ने हिंदू और मुसलमान को लेकर दिया बड़ा बयान

Update: 2021-09-07 06:38 GMT



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस के संस्थापक मोहन भागवत ने हिंदू और मुसलमान को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही थे और हर भारतीय नागरिक हिंदू हैं।

बता दें की उन्होंने पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि समझदार मुस्लिम नेताओं को कट्टरपंथियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा हो जाना चाहिए।

इस दौरान मोहन भागवत ने कहा की भारत में अल्पसंख्यक समुदाय को किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हिंदू किसी से दुश्मनी नहीं रखते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा की हिंदू शब्द मातृभूमि, पूर्वज और भारतीय संस्कृति के बराबर है. यह अन्य विचारों का असम्मान नहीं है. हमें मुस्लिम वर्चस्व के बारे में नहीं, बल्कि भारतीय वर्चस्व के बारे में सोचना है। भारत के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

नेहा शाह

Similar News