अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के लिए किसानों का समूह आज फिर कूच करेगा

Update: 2024-12-08 05:37 GMT



किसान आज फिर अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। 101 किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए मार्च करेगा। पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों के पैदल मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की है और मल्टीलेयर बैरिकेडिंग की गई है। घग्गर नदी पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

हरियाणा सरकार ने अंबाला के 11 जिलों में सुरक्षा कारणों के चलते 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही बल्क SMS सेवाएं भी बंद हैं। अंबाला में जिला प्रशासन ने पहले ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री व नेता अलग-अलग मंचों पर किसानों से वार्ता की बात को दोहरा रहे हैं।

इस बीच हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर अपील की है कि बॉर्डर पर जहां बैरिकेडिंग की गई है, उससे करीब एक किलोमीटर पहले ही मीडिया को रोका जाए। शुक्रवार को किसानों के साथ काफी संख्या में मीडिया कर्मी भी थे। इस वजह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

Similar News