विदेश सचिव का बांग्लादेश दौरा: शेख हसीना के पद से हटने के बाद पहला उच्चस्तरीय दौरा
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल आज भारत-बांग्लादेश विदेश कार्यालय परामर्श-एफओसी के अगले चरण में ढाका का दौरा करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया था कि विदेश सचिव ढाका में वहां के विदेश सचिव के साथ बातचीत करने के अलावा अन्य बैठकों में भाग लेंगे।
बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी। पिछले वार्षिक विदेश कार्यालय परामर्श की बैठक गत वर्ष 24 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
विदेश सचिव के बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करने की संभावना है।
इससे पहले कल ढाका में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि श्री मिसरी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों और आपसी हित के अन्य मामलों पर चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच रिश्ते फिर से सामान्य हो जायेंगे और व्यावहारिक तथा वास्तविक रूप से ये संबंध आगे भी बरकरार रहेंगे।