पीएम मोदी ने की अपने आवास पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Update: 2025-05-09 16:34 GMT



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देश की सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सशस्त्र बलों - थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख मौजूद रहे।

गौरतलब है कि, 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र पर भारतीय हवाई क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से लगभग 300 से 400 ड्रोन के जरिए 36 अलग-अलग स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की गई। इनमें से कई ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया था।

Similar News