वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष लिमिटेड की छठी बैठक की अध्यक्षता की
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष- एनआईआईएफ लिमिटेड की छठी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त मंत्री और शासी परिषद के अन्य सदस्यों ने एनआईआईएफ के कार्य निष्पादन, मौजूदा निधि और प्रमुख मार्गदर्शक नीतियों पर विचार-विमर्श किया। संस्था की मौजूदा रणनीति और भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा हुई।
शासी परिषद ने एनआईआईएफ के कार्य निष्पादन और निवेशकों के साथ मजबूत साझेदारी स्थापित करने के प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप पूंजी को बुनियादी ढांचा तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों में लगाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रयासों की भी सराहना की गई।