उत्तराखंड: टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल, केएमवीएन में हुआ भव्य स्वागत
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के पहले दल का चम्पावत के टनकपुर पहुंचने भव्य स्वागत किया गया। कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल का स्वागत केएमवीएन पर्यटक आवास गृह टनकपुर में उल्लासपूर्ण माहौल में किया गया। यात्रियों के दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल कैलाश मानसरोवर के लिए रवाना करेंगे। कुमाउं मण्डल विकास निगम के महाप्रबंधक विनीत तोमर ने बताया कि पहली बार यह दल टनकपुर से यात्रा कर रहा है। इस दल में 50 सदस्य हैं इसकी वापसी काठगोदाम से होगी।