ओडिशा के पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को श्री गुंडिचा मंदिर से पुरी जगन्नाथ मंदिर वापस लाने की तैयारियां चल रही हैं। गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह बिताने के बाद आज बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ अपने रथों पर सवार होकर भगवान श्री जगन्नाथ वापस पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर लौट आएंगे। इसी के साथ इस वर्ष के श्री जगन्नाथ यात्रा का समापन हो जाएगा।
रथ की वापसी के लिए गुंडिचा मंदिर और रथ मार्ग पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पिछले सप्ताह पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर तक रथ यात्रा निकाली गई थी। धूम-धाम के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को एक सप्ताह के प्रवास पर रथ से श्री गुंडिचा मंदिर ले जाया गया था। इसके लिए काफी बृह्द स्तर पर आयोजन किया गया और देश-विदेश से श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए थे।