उपयोगी डीजल बनाकर देश की बेटी ने खोजा प्लास्टिक से निपटने का अनोखा तरीका.....
आईआईटी दिल्ली में शोध कर रही एक छात्रा उमा द्विवेदी ने प्लास्टिक को खत्म करने का रास्ता खोज लिया है। और उनके इस तरीके में प्लास्टिक का इस्तेमाल डीजल बनाने के लिए किया जाएगा। प्लास्टिक से बने इस डीजल की क्वालिटी बाजार में मिल रहे डीजल के लगभग जैसी है।
आराधना मौर्या