पाकिस्तान की न्यूक्लीयर धमकी से नहीं डरता है भारत

Update: 2019-08-30 03:11 GMT

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान और उसकी हुक्मरानों का दिमागी संतुलन फिरा हुआ दिखाई दे रहा है वे लगातार भारत में आतंकवादी हमले से लेकर परमाणु युद्ध तक की बातें कर रहे है।पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कह रहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक कश्मीर के लिए लड़ेगा वहीं रेल मंत्री शेख राशिद कश्मीर पर हमला एलान-ए-जंग घोषित कह रहे हैं उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो भारतीय उपमहाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा।पर शायद पाकिस्तान को यह नहीं पता कि एटम बम से हमले का मतलब है कि पाकिस्तान धरती के नक्शे से मिट जाएगा। भारत की एटमी ताकत को पाकिस्तान नजरअंदाज कर रहा है जबकि भारत के पास जल ,थल और नभ तीनों से 8 मी हमला करने की काबिलियत है।पाकिस्तान को भारतीय आंतरिक मसले में बोलने की जगह अपने देश के नागरिकों की गरीबी अशिक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है मगर वह बौखला आया हुआ इन मुद्दों से अपना ध्यान हटाकर कश्मीर कश्मीर चिल्ला रहा है जिससे उसकी जनता उनसे उनके कामों का हिसाब न मान सके।

Similar News