मंगोलिया के राष्ट्रपति आ रहे है भारत के पाँच दिवसीय यात्रा पर

Update: 2019-09-19 15:01 GMT

अरुण कुमार

मंगोलिया के राष्ट्रपति खलतामागिन बाटुंगा 19 सितम्बर से भारत के पाँच दिवसीय लम्बी यात्रा पर आ रहे है , श्री बाटुंगा अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति श्री एम वैंकैया नायडू और प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ - साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे, और इस मुलाकात में वे क्षेत्रीय , रणनीतिक   और वैश्विक मुद्दों पर बात करेंगे साथ ही ऊर्जा , आधारभूत संरचना के विकास ,आपदा प्रबंधन , सुरक्षा एव संस्कृतिक मुद्दों पर दोंनो देश आपस में द्विपच्छीय वार्ता करेंगे | यह पिछले दस वर्षो में पहली बार किसी मंगोलियन राष्ट्रपति की भारत यात्रा है , इससे दोनों देशों के आपसी रिश्तो में निकटता  आएगी साथ ही कूटनीतिक रूप में भी दोनों देशो को काफी फायदा मिलेगा |

Similar News